पटना, 02 जून, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव में बिहार से जनता दल (युनाइटेड) के कई विधायकों के सांसद बन जाने के बाद राज्य में खाली हुए मंत्री पद भरने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस सिलसिले में बीते शनिवार को राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात भी की थी, आज सुबह जेडीयू के 8 विधायक मंत्री बनाए गए हैं, एक भी बीजेपी का विधायक आज नीतीश कैबिनेट में शामिल नहीं हुआ है। जिसमे कांग्रेस से जेडीयू में आए पार्टी एमएलसी अशोक चौधरी के अलावा श्याम रजक, रामसेवक सिंह, नीरज कुमार, बीमा भारती, नरेंद्र यादव, संजय झा और लक्ष्मेश्वर राय ने मंत्री पथ की शपथ ली। गौरतलब है कि आज का कैबिनेट विस्तार इसलिए भी काफी अहम है क्योंकि ऐसा कहा जा रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार में जेडीयू को कोई मंत्री पद नहीं मिलने के कारण नीतीश कुमार नाराज चल रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!