नई दिल्ली, 23 जुलाई, (वीएनआई) दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में सावन के पहले सोमवार को तेज बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से तो राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार 24 और 25 जुलाई को दिल्ली-एनसीआर में बारिश का पूर्वानुमान है। इसके बाद 26 और 27 जुलाई को गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है।
दिल्ली-एनसीआर में हुई इस तेज बारिश से कई इलाकों में जलजमाव हो गया है। इससे लोगों को आना-जाने में खासी परेशानी होती। वहीं भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक बारिश का यह दौर अब बदस्तूर राजधानी और उसके आस-पास इलाकों में जारी रहेगा क्योंकि जम्मू कश्मीर की तरफ मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के भी सक्रिय होने की उम्मीद है तो बंगाल की खाड़ी से हवा के कम दबाव का क्षेत्र भी बन रहा है। ऐसे में इन सभी जगहों पर झमाझम बारिश होगी और आगे भी जारी रहेगी।
No comments found. Be a first comment here!