नई दिल्ली, 12 मई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना की देश में कहर बनकर टूटी दूसरी लहर से लड़ने के इंतजामों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार उठ रहे सवालों के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कहा है कि रेत में सिर डालना सकारात्मक नहीं, देशवासियों के साथ धोखा है।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज एक खबर का स्क्रीन शॉट शेयर ट्वीट करते हुए लिखा, 'सकारात्मक सोच की झूठी तसल्ली स्वास्थ्य कर्मचारियों व उन परिवारों के साथ मजाक है, जिन्होंने अपनों को खोया है और ऑक्सीजन-अस्पताल-दवा की कमी झेल रहे हैं। रेत में सर डालना सकारात्मक नहीं, देशवासियों के साथ धोखा है।
गौरतलब है केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से आज जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के भीतर ही देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,48,421 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 4205 लोगों की मौत हुई है। वहीं केंद्र सरकार कोरोना वायरस को लेकर अब सकारात्मक बातें करने पर जोर देगी और डेली बुलेटिन में कोरोना के पॉ़जिटिव मामलों की बजाय नेगेटिव की संख्या बताई जाएगी।