गेंदबाज़ो ने दिखाया दम, भारत को पाकिस्तान से मिला 119 का लक्ष्य

By Shobhna Jain | Posted on 19th Mar 2016 | खेल
altimg
कोलकाता, 19 मार्च, (विश्वास/वीएनआई), आईसीसी वर्ल्डकप टी-20 में भारत और पाकिस्तान के बीच आज ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे ग्रुप मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत को जीत के लिए 119 रन का लक्ष्य दिया। बारिश के कारण आई बाधा के बाद यह मैच 18-18 ओवरों का कर दिया गया है। इससे पहले भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया। पाकिस्तान की टीम ने शोएब मालिक (26) और शहज़ाद के (24) की बदौलत निर्धारित 18 ओवर में 118/5 रन बनाये। पहले बल्लेबाज़ी करते पाकिस्तान ने धीमी शुरुआत करते हुए पहले पावरप्ले 5 ओवर तक 24/0 रन बना लिए थे। पॉवरप्ले के बाद रैना ने शरजील खान को 17 के योग पर पंड्या द्वारा शानदार कैच पर आउट करवा कर भारत को पहली सफलता दिलाई। जल्दी ही भुमराह ने अहमद शहज़ाद की पारी 25 रन पर समाप्त कर भारत को दूसरी सफलता भी दिला दी। उसके बाद कप्तान शाहिद अफरीदी की मात्र 8 रन की संघर्ष भरी पारी को पंड्या ने विराम लगाकर भारत की तीसरी सफलता दिलाई। उसके बाद अंतिम ओवरों में उमर अकमल और शोएब मालिक के बीच बन रही 41 रन की सजहेदारी को जडेजा ने तोडा और अकमल 22 को योग पर विकेट के पीछे धोनी ने लपका। उसके बाद मालिक को 26 के योग पर नेहरा ने अपना शिकार बनाया। अंत में पाकिस्तान ने सरफ़राज़ के नाबाद 8 और हफ़ीज़ के नाबाद 7 की रन बदौलत निर्धारित 18 ओवर में 118/5 रन बनाकर भारत को जीत के लिए 119 का लक्ष्य दिया। भारत की तरफ से नेहरा, भुमराह, जडेजा, रैना और पण्डया ने एक-एक विकेट लिया।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day:
Posted on 22nd Dec 2024
Thought of the Day
Posted on 21st Dec 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india