नई दिल्ली 06 मई (वीएनआई) कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन का तीसरा चरण जारी है। वहीं देश के राज्य अपना राजस्व बढ़ाने के लिए केंद्र के दिशा निर्देशानुसार शराब की दुकानें खोल रहे है जिसमे अब हरियाणा भी शामिल हो रहा है जहाँ आज से शराब की दुकाने खुलेगी।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई में बीते मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में आबकारी नीति में संशोधन पर मुहर लगा दी गई है। जिससे अब राज्य में लॉकडाउन नियमों की शर्तों के साथ शराब की बिक्री को मंजूरी दे गई गई है। हरियाणा में आज सुबह ठीक सात बजे से शराब की दुकानें खुल जाएंगी। वहीं आबकारी नीति में संशोधन के मुताबिक कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सभी शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में शाम सात बजे तक शराब खरीदी जा सकेगी। हालांकि इस दौरान शॉपिंग मॉल में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध जारी रहेगा।
No comments found. Be a first comment here!