नई दिल्ली, 27 जून, (वीएनआई) दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज में नए सत्र के दाखिले के लिए पहली कट ऑफ आज जारी हो सकती है।
कॉलेजों के अधिकारियों ने साफ किया है कि पॉपुलर कोर्स की कटऑफ नीचे जाने की संभावना नहीं है बल्कि ये कटऑफ 0.5 से लेकर 1 प्रतिशत तक बढ़ सकती है। गौरतलब है कि बीते साल पॉपुलर कोर्स का सबसे अधिक कटऑफ लेडी श्रीराम कॉलेज में बीए प्रोग्राम के लिए 98.75 प्रतिशत रही थी। एसआरसीसी दिल्ली यूनिवर्सिटी का ऐसा कॉलेज है जिसमें सिर्फ दो कोर्स कराए जाते हैं- बी.कॉम ऑनर्स और एकोनॉमिक ऑनर्स।
No comments found. Be a first comment here!