नई दिल्ली, 18 फरवरी, (वीएनआई) दिल्ली पुलिस ने जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में 15 दिसंबर को हुई हिंसा के मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है।
दिल्ली पुलिस द्वारा दाखिल चार्जशीट में देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किए गए जेएनयू छात्र शरजील इमाम का नाम भी शामिल है। इस चार्जशीट में पुलिस ने शरजील इमाम का नाम लोगों को उकसाने के लिए दर्ज किया है। इस चार्जशीट में किसी और छात्र को आरोपी नहीं बनाया गया है। इस मामले में अब तक कुल 17 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। जिसमें से नौ लोगों को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी और आठ लोगों को जामिया इलाके से गिरफ्तार किया गया है।वहीं पुलिस ने चार्ज शीट में बताया है कि पुलिस को मौके पर 3.2 एमएम के खाली बुलेट भी मिल थे। गौरतलब है कि यह चार्जशीट पुलिस ने 13 फरवरी को ही दाखिल कर दी थी।
No comments found. Be a first comment here!