कोलकाता, 13 अगस्त, (वीएनआई) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी के निधन पर दु:ख जताते हुए कहा कि देश के एक महान व्यक्ति को खो दिया।
गौरतलब ही लोकसभा के पूर्व स्पीकर सोमनाथ चटर्जी का आज सुबह 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। सोमनाथ चटर्जी दस बार लोकसभा के सदस्य रहे। सोमनाथ चटर्जी साल 2004 से 2009 के बीच लोकसभा के अध्यक्ष भी रहे थे। वो माकपा की केंद्रीय समिति के सदस्य रहे। चटर्जी ने ब्रिटेन में लॉ की पढ़ाई करने के बाद कलकत्ता हाइकोर्ट में प्रैक्टिस की थीऔर उसके बाद राजनीति में कदम रखा था। सोमनाथ चटर्जी ने सीपीएम के साथ राजनीतिक करियर की शुरुआत 1968 में की और 2008 तक इस पार्टी से जुड़े रहे।
ममता बनर्जी ने बताया कि सोमनाथ चटर्जी के पार्थिव शरीर को बेले व्यू क्लिनिक से हाईकोर्ट ले जाया जाएगा जहां से उनका काफी पुराना नाता था। इसके बाद वहां से चटर्जी के पार्थिव शरीर को विधानसभा ले जाया जाएगा जहां उनको सर्वोच्च राजकीय सम्मान दिया जाएगा। इसके बाद उनके शरीर को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। उनके आवास से उन्हें एसएसकेएम अस्पताल ले जाया जाएगा जहां उन्होंने मेडिकल रिसर्च के लिए शरीर दान कर दिया था।
No comments found. Be a first comment here!