रबात, 12 दिसंबर (वीएनआई)| इस्लामिक शैक्षणिक वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (आईएसईएससीओ) ने आतंकवादी संगठन आईएस पर जीत हासिल करने के लिए इराक को बधाई दी।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, आईएसईएससीओ के महानिदेशक अब्दुल्लाजीज ओथमन अल्तवाजिरी ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि इराक से आईएस के खात्मे को एक महान उपलब्धि और इसे बलिदानों और सतत प्रयासों का नतीजा बताया। अलतवाजिरी को उम्मीद है कि इराक के लोग सभी नागरिकों के एकजुट होने की वजह से सुरक्षा, शांति, विकास और समृद्धि हासिल कर सकेंगे। गौरतलब है कि शनिवार रात को इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी ने आधिकारिक रूप से आईएस के चंगुल से इराक के पूर्ण रूप से आजाद होने का ऐलान कर दिया था।
No comments found. Be a first comment here!