सुनील जैन- वी एन आई - नई दिल्ली - 5 /11 /2016
आज के दौर के सबसे कामयाब क्रिकेटर विराट कोहली का जन्म दिल्ली में 5 नवम्बर 1988 को हुआ था। उनके माता और पिता सरोज कोहली और प्रेमजी है। उनका एक बड़ा भाई, विकास और एक बड़ी बहन, भावना है। कोहली ने दिल्ली के एक स्कूल से अपनी शिक्षा हासिल की है। उनके पिता, प्रेम, एक वकील थे और उनकी मौत दिसम्बर 2006 में हुई थी। विराट सन 2008 की 19 वर्ष से कम आयु वाले विश्व कप क्रिकेट विजेता दल के कप्तान भी रह चुके है। वो एक मिडिल आर्डर के बल्लेबाज हैं और राईट हैण्ड के मध्यम गति गेंदबाज भी हैं। ये प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हैं और इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के कप्तान हैं। वो अपनी आक्रामकता व् गजब के आत्मविश्वास के लिए युवाओं में बहुत लोकप्रिय हैं ।