बुलढाना, 11 अक्टूबर, (वीएनआई) चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के भारत पहुंचने से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इशारों-इशारों में सख्त संदेश दिया है।
अमित शाह ने महाराष्ट्र के बुलढाणा में चुनावी सभा के दौरान कश्मीर मसले पर पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाने वाले चीन से कहा है कि पिछले कुछ सालों में हमारा साफ स्टैंड है कि हमलोग किसी भी मुल्क की दखलअंदाजी कश्मीर मुद्दे पर नहीं चाहते हैं। शाह ने कहा कि भले ही वह अमेरिकी राष्ट्रपति हों या कोई और, प्रधानमंत्री मोदी ने साफ शब्दों में कहा है कि कश्मीर हमारा आंतरिक मामला है और इसमें किसी भी देश के हस्तक्षेप की जरूरत नहीं है। गौरतलब है अमित शाह का यह बयान शी चिनफिंग के भारत दौरे को लेकर बेहद माना जा रहा है, वहीं शी चिनफिंग की तमिलनाडु के ममल्लापुरम में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात होनी है।
No comments found. Be a first comment here!