सियोल, 7 मार्च (वीएनआई)। अमेरिका ने उत्तर कोरिया से 'बढ़ते खतरों' के मद्देनजर दक्षिण कोरिया में उन्नत मिसाइल रक्षा प्रणाली टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (थाड) को तैनात करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने आज बताया कि मिसाइल प्रणाली के कुछ हिस्से सोमवार को दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल से 70 किलोमीटर दूर दक्षिण में स्थित पियॉन्गटेक के ओसान एयर बेस पहुंचे। थाड प्रणाली छह मोबाइल लांचर, 48 इंटरसेप्टर, एक्स-बैंड रडार और फायर एंड कंट्रोल यूनिट से युक्त है।