नई दिल्ली, 20 जून, (वीएनआई) दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण पैदा हुए मुश्किल हालात को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर छुट्टी पर गए कर्मियों को वापस ड्यूटी पर आने के लिए कहा गया है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की ओर से एक आदेश जारी कर कहा गया है कि विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी अस्पतालों के कर्मचारियों की छुट्टी तत्काल प्रभाव से रद्द की जा रही हैं। आदेश के अनुसार सभी अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों को अपने कर्मचारियों को वापस बुलाने के लिए कहा गया है। डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ जो छुट्टी पर है, उनको तुरंत ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के लिए कहा जाए। आदेश के अनुसार, अस्पतालों के निदेशक, एमएस, एमडी, डीन को निर्देश दिया गया है कि वे उनके नियंत्रण में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को आदेश दे की छुट्टी रद्द कर दी गई है और सभी स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल में तुरंत रिपोर्ट करें। इसके अलावा किसी भी स्वास्थ्यकर्मी को बहुत जरूरी होने पर ही छुट्टी दी जाए।
गौरतलब है दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण से बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 3000 से अधिक मामले देखने को मिले हैं। साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 हजार के पार पहुंच चुकी है।
No comments found. Be a first comment here!