बेंगलुरु, 09 मार्च, (वीएनआई) कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार में मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि जनता दल-सेक्युलर और कांग्रेस के बीच गठबंधन का ध्यान आगामी लोकसभा चुनावों में अधिक से अधिक सीटें जीतने पर है।
कुमारस्वामी ने कहा कि जेडीएस कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, ये कोई मुद्दा नहीं है। सूत्रों के अनुसार कुमारस्वामी की जनता दल सेक्युलर को आठ सीटे देने पर सहमति बन सकती है, जबकि जेडीएस 12 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है। हालांकि जेडीएस प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने बीते बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी और 9 सीटों की मांग की थी। इससे पहले कांग्रेस 28 में से केवल 6 सीटें ही जेडीएस को देने के पक्ष में थी। वहीं एचडी कुमारस्वामी रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलकर सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दे सकते हैं।
No comments found. Be a first comment here!