बेंगलुरू, 19 मई (वीएनआई)| कर्नाटक के मुख्यमंत्री और भाजपा के विधायक दल के नेता बी.एस. येदियुरप्पा ने अपने साथी विधायक बी. श्रीरामुलू के साथ विधायक के रूप में शपथ लेने के बाद आज लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एस. शांताराम ने बताया, येदियुरप्पा और श्रीरामुलू ने बतौर लोकसभा सदस्य अपना इस्तीफा लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को सौंप दिया है। येदियुरप्पा प्रदेश के पश्चिमोत्तर के मलनाड क्षेत्र के शिवमोगा संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे, जबकि श्रीरामुलू राज्य के उत्तर में स्थित बेल्लारी (आरक्षित) संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे।
12 मई को हुए विधानसभा चुनाव में येदियुरप्पा शिवमोगा जिले की शिकारीपुरा विधानसभा सीट से आठवीं वार निर्वाचित हुए हैं। राज्य की 15वीं विधानसभा में पूर्वाह्न 11 बजे से नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जा रही है। सर्वोच्च न्यायालय के शुक्रवार के निर्देश के अनुसार त्रिशंकु विधानसभा में मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके भाजपा के बी.एस. येदियुरप्पा को सत्ता कायम रखने के लिए शाम चार बजे सदन में बहुमत सिद्ध करना होगा।
No comments found. Be a first comment here!