जेरूसलम, 14 मई (वीएनआई)| इजरायल में रविवार को 'जेरूसलम डे' के मौके पर लगभग 45,000 इजरायली नागरिकों ने मार्च निकाला।
'फ्लैग मार्च' के नाम से यह वार्षिक परेड भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई। इस मार्च में मुख्य रूप से कट्टर राष्ट्रवादियों ने हिस्सा लिया, जिन्होंने इजरायली झंडे लहराए और हॉर्न बजाए।
जेरूसलम के पुनएर्कीकरण के वार्षिक कार्यक्रम के मौके पर यह परेड मुख्य आयोजन था। गौरतलब है कि इजरायल ने 1967 मध्यपूर्व युद्ध में पूर्वी जेरूसलम पर कब्जा कर लिया था।
No comments found. Be a first comment here!