नई दिल्ली, 06 अप्रैल, (वीएनआई) देशभर में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस मामले के बीच राजधानी दिल्ली की में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 523 पहुंच गई है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में यहां 20 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं। जिसमे से 10 लोग वो हैं जिन्होंने दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई है। अभी तक दिल्ली में कुल 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 25 लोग वेंटिलेटर पर हैं। वहीं दिल्ली में कुल 523 संक्रमित लोगों में 330 लोग तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने आगे बताया हम हर रोज 1000 लोगों का टेस्ट कर रहे हैं। हम दिल्ली में टेस्ट को बढ़ा रहे हैं। हमने पहले ही 1 लाख टेस्टिंग किट का ऑर्डर दे दिया है। उन्होंने आगे कहा 27 हजार पीपीई केंद्र सरकार की ओर से दिल्ली सरकार को दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि कल से प्रदेश के 421 स्कूलों में गरीबों को राशन बांटा जाएगा, उनके पास राशन कार्ड हो या ना हो, हम उन्हें राशन देंगे।
No comments found. Be a first comment here!