नई दिल्ली, 26 जून, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के देश की राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ते मामले देखते हुए दिल्ली सरकार ने दिल्ली के सभी स्कूलों को 31 जुलाई तक बंद रखने का फैसला किया है।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की, जिसके बाद उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि 31 जुलाई तक दिल्ली के सभी निजी और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। इनमें सभी सरकारी, निजी, एनडीएमसी के सभी स्कूल शामिल है। वहीं उन्होंने कहा कि छात्रों की पढ़ाई को जारी रखने के लिए ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में महत्वपूर्ण फैसले लिए जा रहे हैं।
गौरतलब है दिल्ली में पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 3390 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कोविड मरीजों की संख्या 74000 के पार हो चुकी है। वहीं पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 64 कोरोना मरीजों की जान चली गई है, जबकि अबतक कुल 2429 मरीजों की मौत हो चुकी है।