बोगोटा, 10 मार्च, (वीएनआई) कोलंबिया में सैन जोस डेल ग्वावीयरे और विलाविसेंसियो के बीच एक विमान हादसे में एक मेयर और उनके परिवार समेत 12 लोगों की मौत हो गई।
अमेरिका निर्मित डगलस डीसी-3 विमान देश के मध्य-पूर्व में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि विमान में आग लग गई।
वहीं एयरोनॉटिका सिविल विमानन प्राधिकरण ने कहा, दुर्भाग्यवश... कोई जीवित नहीं बचा। इसका मलबा विलाविसेंसियो के निकट मिला। मृतकों में तारायरा की मेयर डोरिस विलेगास, उनके पति और बेटी भी शामिल हैं। हादसे में विमान के मालिक, पायलट जैमी कार्रिल्लो, सह पायलट जैमी हेरारा और एक फ्लाइट इंजिनियर एलेक्स मोरेनो की भी मौत हो गई।
No comments found. Be a first comment here!