नई दिल्ली, 26 फरवरी (वीएनआई)। विदेश राज्यमंत्री एम.जे.अकबर माली और कांगो के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए अगले सप्ताह इन दोनों देशों का दौरा करेंगे।
प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, अकबर 28 फरवरी से चार मार्च तक माली के दौरे पर होंगे। वह पांच से छह मार्च तक कांगों के दौरे पर होंगे।
अकबर माली की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति इब्राहिम बोबाकर कीटा और प्रधानमंत्री मोडिबो केटा से मुलाकात करेंगे।
वह माली के विदेश मंत्री प्रथम भारत-माली संयुक्त आयोग की बैठक की सहअध्यक्षता भी करेंगे।
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, "संयुक्त आयोग में भारत और मलाी के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।"
अकबर कोंगो में राष्ट्रपति डेनिस सासो और विदेश मंत्री जीन क्लॉड से भी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
वह दोनों देशों में भारतीय डायसपोरा को भी संबोधित करेंगे।