मेरठ, 21 मई, (वीएनआई) एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलने के अनुमान के बाद दुनिया भर में प्रसिद्ध इस्लामिक शिक्षा के केंद्र दारुल उलूम देवबंद के मुफ्ती ने 23 मई को मनमाफिक नतीजों के लिए विशेष दुआ करने की अपील की है।
देवबंद के सीनियर मुफ्ती महमूद हसन बुलंदशहरी ने देश के सभी मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि नो सामूहिक दुआ मांगे। मुफ्ती ने कहा कि मौजूदा परिदृश्य में हमारे देश की शांति ,समृद्धि और मुसलमानों, मस्जिदों और शिक्षकों की सुरक्षा के लिए शिद्दत से दुआ करना बहुत जरूरी है। आप नहीं जानते कि किसकी दुआ स्वीकार हो जाए और देश बेहतरी की ओर बढ़े। जब तक चुनाव परिणाम घोषित नहीं किए जाते कि मैं सभी संस्थानों से अपील करता हूं कि नियमित नमाज के बाद 23 मई को अनुकूल परिणाम के लिए एक विशेष दुआ की जाए। ये दुआएं तीन दिन पहले से शुरू होनी चाहिए।
गौरतलब है बीते रविवार शाम आए अधितकर एग्जिट पोल में प्रधानमंत्री मोदी की वापसी की संभावना का अनुमान लगाया है। अधिकतर एग्जिट पोल में एनडीए को आसानी से बहुमत मिलता दिख रहा है। कई एग्जिट पोल में ये भी कहा गया है बीजेपी अपने दम पर सरकार बना लेगी। वहीं चुनाव नतीजे के लिए जब बस दो दिन का समय बचा है, ऐसे में देश में सियासी पारा अचानक बढ़ गया है।
No comments found. Be a first comment here!