नई दिल्ली,8 जून (जेसुनील,वीएनआई) लोकप्रिय और चर्चित फिल्म \'पीकू\' की लोकप्रियता अब राष्ट्रपति भवन तक पहुंच गई है। कल राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन के सभागार मे अमिताभ बच्चन और अन्य विशिष्ट हस्तियो के साथ एक स्पेशल स्क्रीनिंग मे इस फिल्म् को देखा। । फिल्म के निर्माता शूजित सरकार और अमिताभ के अभिनेता पुत्र अभिषेक भी इस मौके पर मौजूद थे।
बिगबी ने इसकी जानकारी अपने ब्लॉग और फेसबुक अकाउंट पर दी।
अब तक उनके पोस्ट को सवा लाख लोगों ने लाइक किया और दो हजार लोगों ने शेयर किया है।फिल्म की कहानी पिता-पुत्री के रिश्ते के बारे में है। बंगाली परिवार पर केन्द्रित इस फिल्म मे अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने फिल्म में एक जिम्मेदारी और नि:स्वार्थ बेटी की भूमिका निभाई है, जिसका आधा से ज्यादा समय अपने पिता (अमिताभ बच्चन) की कब्ज की बीमारी के बारे में सुनते हुए गुजरता है।
बिग बी ने लिखा है कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को फिल्म बहुत अच्छी लगी, खास तौर पर इसमें मिली जुली हिंदी और बंगाली बोली का समावेश उन्हे बहुत अच्छा लगा। उन्होंने इस फिल्म की बहुत तारीफ की। इस फिल्म् मे बिग बी के अलावा अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ्के साथ अभिनेता इरफान भी मुख्य भूमिकाओ मे है. वे दोनो ही विदेश मे होने की वजह से इस विशेष स्क्रीनिन्ग मे मौजूद नही हो सके.इस मौके पर राष्ट्रपति ने बिग बी व फिल्म से जुड़े अन्य हस्तियो को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। बिग बी ने लिखा \'बाद में उन्होंने हमें रात्रिभोज पर आमंत्रित किया और उस दौरान भी हम फिल्म के बारे में बातें करते रहे।\"
अमिताभ ने राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया कि उन्होंने फिल्म देखने के लिए वक्त निकाला। दीपिका, अमिताभ और इरफान खान की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म \'पीकू\' आठ मई को प्रदर्शित हुई थी, कल रात राष्ट्रपति के लिए फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग रखी गई। वी एन आई