इंडियन वेल्स (अमेरिका) 18 मार्च, (वीएनआई) एटीपी मास्टर्स 1000 में बीते रविवार को ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम ने स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को हराकर अपना पहला इंडियन वेल्स खिताब जीता।
28 वर्षीय डोमिनिक थिएम ने 2 घंटे 2 मिनट तक चले मुकाबले में फेडरर को 3-6, 6-3, 7-5 से शिकस्त दी। इससे पहले वह दो बार मैड्रिड मास्टर्स के फाइनल में हारकर उपविजेता रहे थे। करियर का 12वां खिताब जीतने वाले थिएम ने पांच मुकाबलों में फेडरर को तीसरी बार शिकस्त दी है।
No comments found. Be a first comment here!