नई दिल्ली, 12 दिसंबर, (वीएनआई) दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित 'जमाकर्ता प्रथम 5 लाख रुपए तक के समयबद्ध जमा राशि बीमा भुगतान की गारंटी' समारोह में आरबीआई गवर्नर ने कहा भारत अब विश्व अर्थव्यवस्था का चालक बन सकता है।
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बैंक जमा राशि बीमा कार्यक्रम में बताया कि देश ने इस कोरोना महामारी के दौरान एक साथ काम करने का प्रदर्शन किया है। भारत का वह क्षण आ गया है, जहां भारत वास्तव में विश्व अर्थव्यवस्था का सकल चालक बन सकता है। यह तभी संभव होगा जब बैंकिंग क्षेत्र के सभी हितधारक एक साथ काम करें।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए कहा कि आज देश के लिए बैंकिंग सेक्टर के लिए और देश के करोड़ों बैंक अकाउंट होल्डर्स के लिए महत्वपूर्ण दिन है। दशकों से चली आ रही एक बड़ी समस्या का कैसे समाधान निकाला गया है, आज का दिन उसका साक्षी बन रहा है।
No comments found. Be a first comment here!