नई दिल्ली, 02 दिसंबर, (वीएनआई) दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में आज सुबह एक फैक्ट्री में आग लग गई और जोरदार धमाके के चलते बिल्डिंग का कुछ हिस्सा ध्वस्त हो गया। इसके चलते फैक्ट्री में कई लोग फंस गए।
एक जानकारी के अनुसार तड़के सुबह 4 बजकर 23 मिनट पर दमकलकर्मियों को आग लगने की सूचना मिली थी। आग की सूचना मिलने पर दमकलकर्मी बचाव के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान एक जोर का धमाका हुआ और बिल्डिंग ही धराशायी हो गई। बिल्डिंग के मलबे में कितने लोग फंसे हैं, इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल बचाव कार्य जारी है। बचाव कार्य में कुल 35 दमकलकर्मी जुटे हुए हैं। गौरतलब है आग लगने के बाद आसपास अफरातफरी फैल गई। बताया जा रहा है कि जिस बिल्डिंग में आग लगी है, वह बैट्री बनाने वाली कंपनी है।
No comments found. Be a first comment here!