नई दिल्ली, 4 अप्रैल (वीएनआई)| कांग्रेस ने आज कहा कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति (अत्याचार रोकथाम) अधिनियम पर अपने आदेश पर रोक लगाने से इनकार करने से मोदी सरकार का 'दोहरा रवैया' उजागर हुआ है।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, "मोदी सरकार का एससी/एसटी अधिनियम पर 'दोहरा बयान' व 'दोहरा रवैया' सर्वोच्च न्यायालय में उजागर हुआ है। गौरतलब है शीर्ष अदालत ने मंगलवार को अपने पहले के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया, जिसे लेकर बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन हुए थे।
No comments found. Be a first comment here!