नई दिल्ली, 04 जनवरी, (वीएनआई) सीमा सुरक्षा बल ने बीते शुक्रवार को बताया है कि भारत में घुस आए कुछ बांग्लादेशी नागरिक असम में एनआरसी लागू होने के बाद अपने देश वापस लौट रहे हैं।
बीएसएफ मेघालय फ्रंटियर के महानिरीक्षक कुलदीप सैनी ने कहा कि बांग्लादेश में बेहतर होती आर्थिक स्थिति भी बांग्लादेशी नागरिकों के वापस जाने का एक बड़ा कारण है। गौरतलब है बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के महानिदेशक मेजर जनरल मोहम्मद शफीनुल इस्लाम ने कहा था कि, बीते दो महीने में 445 बांग्लादेशी नागरिक भारत से स्वदेश लौटे हैं। वहीं पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों में लोगों में यह आशंका है कि नागरिकता संशोधन विधेयक के लागू होने के बाद बांग्लादेश के नागरिक भारत में प्रवेश कर सकते हैं, जो उस देश के गैर-मुस्लिमों को नागरिकता का आश्वासन देता है।
No comments found. Be a first comment here!