लखनऊ, 12 अगस्त (वीएनआई)| उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 60 से भी अधिक बच्चों की मौत को लेकर आज कांग्रेस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से माफी मांगने को कहा।
वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (यूपीसीसी) के अध्यक्ष राज बब्बर के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज गोरखपुर में बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल का दौरा किया और पिछले पांच दिनों में एंसेफलाइटिस और कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी के कारण मरने वाले 63 बच्चों के परिजनों से मुलाकात की। नेताओं ने अस्पताल के बाल चिकित्सा वॉर्ड का भी दौरा किया।
आजाद ने बाद में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि यह त्रासदी राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार की लापरवाही से हुई है। उन्होंने साथ ही आदित्यनाथ से भी माफी मांगने को कहा। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधा और चिकित्सा शिक्षा के लिए जिम्मेदार दोनों मंत्रियों को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने कहा, इन लापरवाह लोगों को पद पर बने रहने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
No comments found. Be a first comment here!