जाग्रेब, 27 मार्च, (वीएनआई) तीन देशो की यात्रा के पहले चरण में क्रोएशिया पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि भारत अपनी रक्षा करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगा। राष्ट्रपति ने पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के संदर्भ में यह बात कही।
राष्ट्रपति कोविंद तीन देशों की यात्रा के पहले चरण के तहत अपनी पत्नी सविता कोविंद के साथ बाईट सोमवार को क्रोएशिया पहुंचे। वह क्रोएशिया की यात्रा करने वाले भारत के पहले राष्ट्राध्यक्ष हैं। साथ ही उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ निरंतर समर्थन के लिए क्रोएशिया सरकार का बीते मंगलवार को आभार व्यक्त किया। गौरतलब है पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी ने 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमला किया था जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। भारतीय वायु सेना ने बालाकोट में जैश के प्रशिक्षण अड्डों पर आतंकवादी रोधी अभियान चलाया था।
No comments found. Be a first comment here!