जम्मू, 15 जनवरी, (वीएनआई) जम्मू एवं कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद पिछले साल अगस्त महीने से बंद ब्रॉडबैंड इंटरनेट को प्रशासन अगले 48 घंटे में फिर से शुरू करने की तैयारी कर रहा है।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, अगले दो दिनों में कश्मीर घाटी में तीन चरणों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा शुरू की जाएगी। पहले चरण में मध्य कश्मीर में सेवाओं की शुरुआत की जाएगी। इसके बाज उत्तरी कश्मीर में सेवा को बहाल किया जाएगा। सबसे अंत में दो दिनों बाद दक्षिणी कश्मीर में ब्रॉडबैंड सेवा शुरू की जाएगी। वहीं प्रशासन जम्मू में मोबाइल में कम स्पीड वाले इंटरनेट को भी शुरू करने की इजाजत दे सकता है। हालांकि कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट पर फिलहाल पाबंदी लगी रहेगी। इसके बाद राज्यपाल स्थिति की समीक्षा करेंगे और सेलफोन इंटरनेट की बहाली पर फैसला लेंगे।
No comments found. Be a first comment here!