नई दिल्ली 9 नवम्बर (वीएनआई) संजीव कुमार बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता थे, जिनकी पहचान उनकी बहुआयामी प्रतिभा और हर भूमिका को निभाने के अनोखे अंदाज से होती थी। 9 जुलाई 1938 को सूरत में जन्मे संजीव कुमार का असली नाम हरीभाई जरीवाला था। संजीव कुमार ने हिंदी सिनेमा में अलग-अलग शैलियों के किरदारों को जीवंत किया और अपनी भूमिकाओं में इतनी गहराई दी कि दर्शकों को हर बार उनका नया रूप देखने को मिला।
संजीव कुमार ने न केवल रोमांटिक ड्रामों में अपनी छाप छोड़ी, बल्कि थ्रिलर और गंभीर किरदारों में भी उत्कृष्टता दिखाई। उनकी फिल्में जैसे ‘अंदाज़’, ‘आंधी’, और ‘कोशिश’ में उनके द्वारा निभाए गए किरदार दर्शकों के दिलों में हमेशा के लिए बस गए हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग के जरिए आम आदमी के किरदार को खास बना दिया और हर उम्र के व्यक्ति के दिल में जगह बनाई। उनके अभिनय की यह विशिष्टता उन्हें अपने समय के अन्य कलाकारों से अलग करती थी।
उनकी आखिरी फिल्में उनके जीवन की संघर्षपूर्ण स्थिति को भी दर्शाती हैं, जब वे स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। संजीव कुमार की 6 नवंबर को 38वीं पुण्यतिथि थी, साल 1985 सिर्फ 47 साल की उम्र में में उनका निधन हो गया था\ उनके जाने से सिनेमा जगत में एक ऐसी कमी आई, जो कभी पूरी नहीं हो सकी।
No comments found. Be a first comment here!