नई दिल्ली, 11 नवंबर, (वीएनआई) बिहार विधानसभा चुनाव के साथ मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश उपचुनाव समेत कई राज्यों में जारी मतगणना के बीच चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि देर शाम तक नतीजे आएंगे।
उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन, चंद्रभूषण कुमार और आशीष कुंद्रा मीडिया को बताया कि करीब एक करोड़ वोटों की गिनती हो चुकी है। कुल 55 जगहों पर गिनती हो रही है। चुनाव आयोग ने बताया कि इसबार 19-51 राउंड में वोटों की गिनती हो रही । चुनाव आयोग ने बताया कि 1:45 बजे तक 25 फीसदी वोटों की गिनती हो पाई है। यह कहने की आवश्यकता नहीं है कि अब तक वोटों की गिनती बाधा रहित रही है। 1 करोड़ से ज्यादा वोटों की गिनती हो चुकी है। इसका मतलब है कि अभी काफी गिनती बाकी है।
वहीं बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच.आर. श्रीनिवास ने कहा कि, कुल 4.10 करोड़ वोट डाले गए थे। अभी तक 92 लाख वोटों की गिनती हुई है। पहले 25-26 राउंड की गिनती होती थी। इस बार 35 राउंड तक की गिनती होनी है। इसलिए देर शाम तक नतीजे आते रहेंगे। इसके आलावा चुनाव आय़ोग ने ईवीएम हैक के आरोपों का खंडन किया है।
No comments found. Be a first comment here!