मुंबई, 12 जुलाई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण से महाराष्ट्र में भी बिगड़े हालत के बीच शनिवार को बीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी की कोरोना से मौत हो गई।
बीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया बीएमसी के सहायक म्युनिसिपल कमिश्नर अशोक खैरनार की बीते शनिवार कोरोना वायरस से मौत हो गई। वह कोरोना के खिलाफ जंग में बीएमसी की टीम के महत्वपूर्ण मेंबर थे। वहीं बीएमसी के अधिकारियों का कहना है कि खैरनार में वायरस का संक्रमण तब हुआ होगा जब वह फील्ड में रहे होंगे। गौरतलब है कि कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने वाले 103 फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं की अब तक मौत हो चुकी है।