मुंबई, 07 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने भाजपा महासचिव राम माधव के बयान को दोहराते हुए कहा कि भाजपा लोकसभा में पूर्ण बहुमत नहीं पा सकेगी और उसे सहयोगियों पर निर्भर रहना होगा।
शिवसेना नेता राउत ने कहा कि बीजेपी के लिए 280 सीट के आंकड़े पर पहुंच पाना थोड़ा मुश्किल दिख रहा है, जैसा कि वह 2014 के चुनावों में कर पाई थी। उन्होंने कहा राम माधव ने जो कहा वह सही है। एनडीए अगली सरकार बनाएगी। बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी होगी। पर, बीजेपी के लिए अपने दम पर 280-282 के आंकड़े तक पहुंच पाना मुश्किल दिख रहा है। इसके बावजूद हमारा एनडीए बहुमत के आंकड़े को जरूर पार कर जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनते हैं तो शिवसेना को खुशी होगी। गौरतलब है उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना के अभी लोकसभा में 18 सदस्य हैं और वह बीजेपी की बड़ी सहयोगी है। यह महाराष्ट्र में बीजेपी नीत सरकार का भी हिस्सा है।
No comments found. Be a first comment here!