मुंबई, 6 मार्च (वीएनआई)| आईपीएल के 10वें संस्करण के लिए राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने अपनी टीम में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को शामिल किया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आज इसकी घोषणा की। उल्लेखनीय है कि आईपीएल के लिए 2014 में हुई नीलामी में पंजाब ने शार्दुल को खरीद कर टीम में शामिल किया था, लेकिन अब उन्हें पुणे की टीम से खेलता देखा जाएगा। अपने एक बयान में बीसीसीआई ने कहा, "पुणे ने आईपीएल-2017 के लिए अपनी टीम में शार्दुल को शामिल किया है। इससे पहले टीम ने दिल्ली के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को भी टीम में लिया था।
इस साल पुणे ने अपनी टीम में बड़ा बदलाव किया है। टीम की कमान महेंद्र सिंह धौनी के स्थान पर आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को सौंपी गई है। इसके अलावा, 10वें संस्करण के लिए हुई नीलामी में पुणे ने इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स को 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा। वह इस नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी भी हैं।