नई दिल्ली, 06 नवंबर, (वीएनआई) दिल्ली के तीस हज़ारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच हुई मारपीट के बाद मंगलवार को दिल्ली पुलिस द्वारा किये गए प्रदर्शन को बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने शर्मनाक बताया है और इसे आजाद भारत के इतिहास का काला दिन बताया है।
बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने कहा कि मंगलवार को मीडिया में पुलिसकर्मियों का प्रदर्शन देखा। जिस तरह से पुलिस ने किसी बेहूदा भीड़ की तरह गंदी नारेबाजी की, वो स्वतंत्र भारत में नहीं देखा गया। ये देश के लिए काला दिन था। इसे देखकर साफ है कि ये सब राजनीति से प्रेरित है, इसके पीछे कोई है जो ये करा रहा है। बार काउंसिल ने एक हफ्ते के भीतर आरोपी पुलिसवालों की गिरफ्तारी की मांग की है। ऐसा ना होने पर धरना दिया जाएगा। बयान में बार काउंसिल के सख्ती से एक साथ खड़े होने की बात भी कही गई है। गौरतलब है दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में बीते शनिवार को पुलिस और वकीलों के बीच झड़प हो गई थी, इसमें आगजनी, मारपीट और गोली चलने की बात भी सामने आई थी।
No comments found. Be a first comment here!