नई दिल्ली, 01 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव में वाराणसी सीट से सपा-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार तेज बहादुर का नॉमिनेशन खारिज कर दिया गया है।
तेज बहादुर ने नामांकन रद्द होने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा है कि डीएम के उपर दबाव बनाकर उनका नामांकन रद्द किया गया है। उन्होने कहा कि हमने साक्ष्य देने के लिए सुबह 11 बजे तक का समय दिया गया था, हमने मांगी गई जानकारी को सबमिट भी किया लेकिन अब बताया गया है कि आपका नॉमिनेशन रद्द कर दिया गया है। हालांकि तेज बहादुर ने कहा कि वो इस फैसले के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। वहीं तेज बहादुर के वकील ने कहा है हमसे जो साक्ष्य मांगे थे उसे प्रस्तुत किए, फिर भी हमारा नामांकन रद्द कर दिया गया। वकील राजेश गुप्ता ने कहा कि हम इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।
No comments found. Be a first comment here!