बाबा रामदेव ने कहा अगर रोहिंग्या यहां बसे तो 10 कश्मीर और तैयार हो जाएंगे

By Shobhna Jain | Posted on 11th Aug 2018 | देश
altimg

रोहतक, 11 अगस्त, (वीएनआई) योगगुरू बाबा रामदेव ने रोहिंग्या के मामले में अगर यह लोग भारत में रहे तो 10 कश्मीर और तैयार हो जाएंगे। 

गौरतलब है देश में रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर बहस जारी है। असम में एनआरसी का दूसरा ड्राफ्ट जारी होने के बाद से ही बांग्लादेशियों और रोहिंग्या को लेकर बहस छिड़ी हुई है। इसको लेकर पहले ही विपक्षी दलों और सरकार के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। वहीं योगगुरू बाबा रामदेव का भी रोहिंग्या के मामले पर  बड़ा बयान आया है। 

बाबा रामदेव ने हरियाणा के रोहतक में कहा कि कहा कि देश में 3 से 4 करोड़ लोग अवैध तरीके से रह रहे हैं और रोहिंग्या भी अब आ गए हैं।इन सभी को अलग तरह से ट्रेनिंग दी गई है, अगर ये लोग भारत में रहे तो 10 कश्मीर और तैयार हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि चाहें यह घुसपैठिए बांग्लादेशी हों, पाकिस्तानी या फिर रोहिंग्या, सभी को देश से बाहर करना चाहिए। वहीं, रामदेव ने असम में एनआरसी को बाहरी लोगों की पहचान करने की दिशा में अहम कदम करार दिया। रामदेव ने कहा कि घुसपैठियों के कारण देश की सुरक्षा को खतरा पैदा हुआ है। वहीं बाबा रामदेव ने आरक्षण के मुद्दे पर भी बात की और कहा कि जो दलित और पिछड़े लोग समर्थ हैं उनको आरक्षण का लाभ नहीं देना चाहिए। इस व्यवस्था में बदलाव होना चाहिए।


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

history of india : Nargis Dutt
Posted on 1st Jun 2020
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india