बेंगलुरु, 21 जून, (वीएनआई) कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस-जेडीएस सरकार के बीच जारी गतिरोध से आहत जेडीएस प्रमुख एचडी देवगोड़ा ने राज्य में मध्यावधि चुनाव के संकेत दिए हैं।
पूर्व के प्रधानमंत्री एचडी देवगोड़ा ने आज कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि कर्नाटक में मध्यावधि चुनाव होंगे। उन्होंने कहा था कि वे 5 साल तक हमारा समर्थन करेंगे लेकिन अब उनके व्यवहार को देखें। हमारे लोग स्मार्ट हैं। उनके इस बयान के बाद सूबे में राजनीतिक हलचल तेज हो गई हैं। देवगौड़ा ने आगे बताया कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को जानकारी दी थी कि वो दोनों दलों के नेताओं द्वारा बार-बार सार्वजनिक बयान दिए जाने से आहत हैं। कांग्रेस नेता सिद्धारमैया द्वारा दिए गए बयानों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं अब प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता हूं।
गौरतलब है देवगौड़ा का यह बयान जेडीएस और कांग्रेस की गठबंधन सरकार के तनावपूर्ण संबंधों के बीच आया है। लोकसभा चुनाव में कर्नाटक में मिली करारी हार के बाद जेडीएस और कांग्रेस के नेता खुलकर एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। इससे सार्वजनिक रूप से इनके मतभेद सामने आ रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!