नई दिल्ली, 20 नवंबर, (वीएनआई) केंद्र सरकार ने बैंकों पर बढ़ते एनपीए को देखते हुए 10 सरकारी बैंकों के विलय का फैसला किया।
सरकार ने 10 सरकारी बैंकों को विलय कर 4 बड़े सरकारी बैंक बनाने का फैसला किया। अब सरकार ने इस विलय को लेकर सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। सरकार ने इलाहाबाद बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के विलय को मंजूरी की। इलाहाबाद बैंक का विलय इंडियन बैंक में होने जा रहा है, जिसे लेकर अब केंद्र सरकार की ओर से सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। बैंक ने शेयर में ये सूचना पहुंचा दी है।
सरकार की ओर से सोमवार को इलाहाबाद का विलय इंडियन बैंक और यूनाइडेट बैंक ऑफ इंडिया ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स को पंजाब नेशनल बैंक में विलय की सैंद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। इन बैंकों के विलय से खाताधारकों पर असर नहीं पड़ेगा। हालांकि कुछ कागजी काम जरूर पढ़ जाएंगे, लेकिन खाते में रखा आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित होगा। गौरतलब है कि विलय से पहले ही बैंक, सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने साफ कर दिया था कि मर्जर का असर बैंकों के खाताधारकों पर नहीं होगा।
No comments found. Be a first comment here!