रियाद, 31 अगस्त (वीएनआई)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सऊदी अरब के नरेश सलमान बिन अब्देल अजीज से कतर संकट खत्म करने के लिए राजनयिक समाधान खोज निकालने का आह्वान किया है।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, इस संबंध में बुधवार को ट्रंप ने सऊदी नरेश से बात की। गौरतलब है कि सऊदी अरब, बहरीन, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और मिस्र ने कतर पर आतंकवाद का समर्थन करने और उसका वित्तपोषण करने का आरोप लगाते हुए उससे राजनयिक संबंध समाप्त कर दिए थे और उस पर प्रतिबंध भी लगाए थे। इन देशों के अलावा लीबिया, यमन और मालदीव्स ने भी कतर से संबंध तोड़ दिए हैं।
हालांकि, कतर ने खाड़ी देशों द्वारा लगाए गए इन आरोपों से इनकार किया है। कतर संकट के समाधान के लिए कुवैत मध्यस्थता कर रहा है। कई पश्चिमी देशों के मंत्री एवं राजनयिक भी इस विवाद को समाप्त करने की दिशा में मदद के लिए प्रयासरत हैं, जिनमें अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन भी शामिल हैं।
No comments found. Be a first comment here!