नई दिल्ली, 08 दिसंबर, (वीएनआई)
1. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए चौथे टेस्ट के पांचवे दिन भारत ने दक्षिण अफ्रीका को ३३७ रन से हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज 3-0 से जीती, मैच में दो शतक लगाने वाले रहाणे को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया, जबकि सीरीज में 31 विकेट लेने वाले आश्विन को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया।
2. दिल्ली टेस्ट में जीत के बाद कप्तान कोहली, मैन ऑफ़ द मैच रहाणे और मैन ऑफ़ द सीरीज आश्विन ने इस जीत को चेन्नई के बाढ़ पीडितो को समर्पित किया। वंही कप्तान कोहली ने जीत का श्रेय पूरी टीम को देते हुए कहा कि वह उम्मीद करते है कि इस जीत से आलोचकों को जवाब मिल गया होगा।
3. दक्षिण अफ्रीका को ३-० से जीत में हराने के बाद भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुँच गयी है, हालाँकि दक्षिण अफ्रीका अभी भी शीर्ष स्थान पर बरक़रार है, जबकि ऑस्ट्रेलिया तीसरे और पाकिस्तान चौथे स्थान पर है।
4. अगले साल बांग्लादेश में होने वाले अंडर-19 वर्ल्डकप में भारतीय टीम पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी, टूर्नामेंट 27 जनवरी से 14 फरवरी तक खेला जायेगा।
5. भारत के एकदिवसीय कप्तान धोनी को 10 दिसंबर से 18 दिसंबर तक खेली जाने वाली विजय हज़ारे ट्रॉफी के लिए झारखण्ड की १५ सदस्य टीम में शामिल किया गया है, टीम की कमान वरुण आरोन संभालेंगे।
6. आईपीएल की दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने नए सत्र के लिए टीम के पूर्व दक्षिण अफ़्रीकी खिलाडी गेरी कस्टर्न को टीम इ कोच पद से हटा दिया है। गौरतलब है की भारतीय क्रिकेट टीम ने 2011 में गेरी कस्टर्न के मार्गदर्शन में वर्ल्डकप जीता था।
7. प्रीमियर बैडमिंटन लीग के अगले सत्र की बोली में भारत की बैडमिंटन सत्र सानिया नेहवाल 1 लाख डॉलर की बोली के साथ सबसे महंगी खिलाडी बनी, उन्हें अवध वारियर्स ने ख़रीदा, वंही पुरुषो में मलेशिया के ली चोंग भी सबसे महंगे 1 लाख डॉलर में बिके, जबकि पीवी सिंधु को चेन्नै स्मैशर्स ने 95 हजार डॉलर में ख़रीदा।