नई दिल्ली, 12 अक्टूबर, (वीएनआई) देश में कोयले की कमी के कारण बिजली आपूर्ति पर संभावित संकट को लेकर कोयला मंत्री ने कहा कोयला संकट के लिए राज्य जिम्मेदार हैं।
कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा चिंता करने की जरूरत नहीं है। बारिश के कारण कोयले की कमी हो गई है जिससे कोयले की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में 60 रुपये प्रति टन से 190 रुपये प्रति टन की वृद्धि हुई। अधिक बारिश की वजह से सप्लाई और प्रोडक्शन में थोड़ी कमी आई थी। आयातित कोयला बिजली संयंत्र या तो 15-20 दिनों के लिए बंद हो जाते हैं या बहुत कम उत्पादन करते हैं। इससे घरेलू कोयले पर दबाव पड़ा है। उन्होंने कोयले की कमी के लिए राज्यों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि हमने जनवरी से लेकर जुलाई तक राज्यों से कोयला स्टॉक बढ़ाने का आग्रह किया था, लेकिन उन्होंने नहीं किया।
No comments found. Be a first comment here!