गुरुग्राम, 19 मार्च, (वीएनआई) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 80वें स्थापना दिवस के मौके पर पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी है।
अजित डोभाल ने गुरुग्राम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश के लिए पुलवामा हमले में शहीद होने वाले जवानों को मैं श्रद्धांजलि देता हूं। उन्होंने कहा कि देश इसे भूला नहीं है और कभी भूलेगा भी नहीं। उन्होंने कहा, आंतरिक सुरक्षा का बहुत महत्व है। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद 37 देश ऐसे थे, जो टूट गए या फिर अपनी संप्रभुता खो बैठे। इनमें से 28 का कारण आंतरिक संघर्ष था। देश अगर कमजोर होते हैं तो उसका कारण कहीं न कहीं आंतरिक सुरक्षा की कमी होती है। इसका दायित्व सीआरपीएफ पर है तो आप समझ सकते हैं कि कितनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आपको मिली है। उन्होंने भारत विभाजन के दौरान सीआरपीएफ के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि शायद लोग भूल गए हैं कि भारत-पाक विभाजन के दौरान बेहद कम संख्या थी, लेकिन सीआरपीएफ ने जो भूमिका अदा की थी उस पर किताब लिखी जा सकती है।
No comments found. Be a first comment here!