काठमांडू, 28 मार्च (वीएनआई)| भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत अपनी चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आज काठमांडू पहंचे।
रक्षा अधिकारियों के मुताबिक, नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी बुधवार को रावत को नेपाल की सेना के जनरल की मानद उपाधि से सम्मानित करेगी।भारतीय और नेपाली सेनाओं के रिवाज और परंपरा के अनुसार दोनों सेना करीबी और विशेष सैन्य संबंधों के लिए एक-दूसरे के सैन्य प्रमुखों को यह सम्मान देती हैं।
जनरल रावत नेपाली सेना प्रमुख जनरल राजेंद्र छेत्री के साथ मुलाकात के दौरान द्विपक्षीय सैन्य संबंधों और सहयोग के अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे। रावत प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल और रक्षा मंत्री बाल कृष्ण खंड से भी मुलाकात करेंगे और साथ ही पोखरा का दौरा भी करेंगे। वह मुक्तिनाथ भी जाएंगे, जहां नेपाली सेना एक उच्च स्तरीय सैन्य कल्याण प्रशिक्षण केंद्र संचालित करती है।