नई दिल्ली, 14 नवंबर, (वीएनआई) प्रदूषण की मार झेल रही दिल्ली में आज भी धूल, धुएं और कोहरे ने लोगों को और भी तंग कर दिया है। वहीं दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को 15 नवंबर तक बंद करने के आदेश दिए हैं।
दिल्ली-एनसीआर के लोगों को आने वाले दिनों में भी राहत नहीं मिलने वाली है। गुरुवार सुबह दिल्ली के लोधी रोड इलाके में पीएम 2.5 और पीएम 10 दोनों ही 500 के स्तर पर पहुंच गया है जोकि गंभीर श्रेणी में आता है। वहीं दूसरी ओर पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण एवं रोकथाम प्राधिकरण ने दिल्ली-एनसीआर में 15 नवंबर तक हॉट मिक्स प्लांट और स्टोन क्रशर के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। दिल्ली की जहरीली हवा का असर आस-पास के इलाकों में भी हैं इसलिए इससे सटे बागपत में भी प्रदूषण की वजह से आज और कल स्कूल बंद कर दिए गए हैं, यहीं नहीं कोयला और अन्य ईंधन आधारित उद्योग भी 15 नवंबर तक बंद रहेंगे।
No comments found. Be a first comment here!