मुंबई, 20 मई, (वीएनआई) देश की राष्ट्रीय एयरलाइंस एयर इंडिया ने भारी घाटे के चलते मुंबई से न्यूयॉर्क तक जाने वाली फ्लाइट को बंद कर दिया है।
एक जानकारी के अनुसार कम मांग और भारी घाटे के चलते एयर इंडिया ने फ्लाइट को बंद करने का फैसला लिया है। एयरलाइंस ऑफिशियल्स की ओर से भी इस बात की पुष्टि की गई है। एयरलाइंस हालांकि मुंबई से नेवार्क तक की डायरेक्ट फ्लाइट्स को ऑपरेट करेगी। गौरतलब है दिसंबर 2018 में एयर इंडिया ने मुंबई से न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट तक के लिए सीधी फ्लाइट सर्विस शुरू की थी।
वहीं एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया मुंबई से न्यूयॉर्क तक की फ्लाइट को हफ्ते में तीन दिन ऑपरेट किया जाता था। फरवरी में जब बालाकोट एयर स्ट्राइक हुई तो एयर स्पेस को बंद कर दिया गया। इसकी वजह से एयरलाइन सर्विस को भारी घाटे का सामना करना पड़ रहा है।
No comments found. Be a first comment here!