श्रीनगर, 30 जनवरी (वीएनआई)| आतंकवादियों द्वारा जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में उड़ी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसैपठ को नाकाम कर दिया गया है।
रक्षा मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सोमवार को गोहलान क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों का पता चलने पर सुरक्षाबलों ने घुसपैठियों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी, जिससे वह भाग खड़े हुए। सूत्रों के मुताबिक, "घुसपैठियों के खदेड़े जाने के तुरंत बाद पाकिस्तानी सेना ने भारतीय ठिकानों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी, जिसका भारतीय सुरक्षाबलों ने मुस्तैदी से जवाब दिया।"
No comments found. Be a first comment here!