नई दिल्ली, 10 जुलाई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कम होते मामले और तीसरी लहर की आशंका के बीच एक बार फिर से मामले डराने लगे हैं। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के कारण मरने वालो की संख्या 1 हजार के पार दर्ज की गई है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के कारण 1206 लोगों की मौत हुई है, जबकि 42766 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3,07,95,716 और मृतकों की संख्या 4,07,145 हो गई है। जबकि पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 45254 मरीज ठीक हुए हैं और रिकवरी मरीजों की संख्या बढ़कर 2,99,33,538 हो गई है।
No comments found. Be a first comment here!