नई दिल्ली, 14 अगस्त, (वीएनआई) डॉलर के मुकाबले लगातार कमजोर होता रुपया आज गिरावट के ऐतिहासिक स्तर 70 के आंकड़े को पार कर गया। इसी बीच विपक्ष के उठते सवालों के बीच केंद्र सरकार की तरफ से डैमेज कंट्रोल की कोशिशें शुरू हो गई हैं।
वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने आज बयान जारी कर कहा कि लोगों को इससे घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार का मानना है कि कुछ दिनों में रुपया फिर से मजबूती हासिल कर लेगा। आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने रुपये में जारी ऐतिहासिक गिरावट पर सरकार का पक्ष रखते हुए कहा, स्थिति फिलहाल चिंताजनक नहीं है। यह गिरावट बाहरी कारकों की वजह से हो रही है, इसलिए आगे जाकर इसमें सुधार होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि डॉलर के मुकाबले रुपया पहली बार 70 के पार (7.085 रुपये) पहुंच गया और इसे लेकर कांग्रेस, आम आदमी पार्टी जैसी विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार पर हमलावर हैं।
No comments found. Be a first comment here!